
ख़ास कलम :: निहाल सिंह
Read Time:48 Second
आजाद परिन्दे
- निहाल सिंह
उड़ते रहते हैं आजाद
परिन्दे बेखोफ नीले
गगन में जहाँ ना कोई
सरहद है, ना कोई बंधन है
धरा के इंसान के ज्यूॅं
पाॅंवो में ना जात-पात
की बेड़ियाँ लगी है ना
कोई धन की अभिलाषा
नौकरी की पीड़ा है
ना पगार की चिंता
ना अधिपति की जी
हजुरी करनी पड़ती है
ना जोरु की फटकार
सुननी पड़ती है
चाहे धूॅंप हो या
कड़कड़ाती ठण्ड
वो नन्हें चुजो के वास्ते
प्रतिदिन निकल पड़ते है
दाना चुगने
दिवा को दाना- तुनका
चुगकर के साॅंझ को
लौट जाते हैं सभी
अपने -अपने घरोंदों में
…………………………………
More Stories
ख़ास कलम :: सुमन आशीष
सुमन आशीष की तीन ग़ज़लें 1 तितलियाँ, तोते,गिलहरी यार थे बचपने के ये मेरे संसार थे आम बरगद नीम से...
ख़ास कलम :: दिनेश बाबा
अंगिका दोहा दिनेश बाबा बाबा खल के दोसती, दुक्खे दै के जाय। बदमाशी आँखें करै,देह कुटम्मस खाय।। प्रेम आरु गाढ़ो...
ख़ास कलम :: डॉ शिप्रा मिश्रा
आज भी - डॉ शिप्रा मिश्रा आज भी.. देखा मैंने उसे पानी में खालिश नमक डाल कर उसने मिटाई...
ख़ास कलम :: दीप शिखा
दीपशिखा की ग़ज़लें 1 कष्ट ये दाल रोटी का जाता नहीं , पेट खाली हो गर कुछ भी भाता नहीं।...
ख़ास कलम :: डाॅ. अफ़रोज़ आलम
ग़ज़ल क्या अजब लुत्फ़ मुझे सब्र के फल में आए जैसे नुज़हत कोई रुक-रुक के महल में आए हाय वो...
Average Rating