ख़ास कलम :: हेमा सिंह

देश भक्ति गीत
– हेमा सिंह

हम रहे न रहे देश मेरा रहे !
यूँ ही आबाद मेरा तिरंगा रहे!

जान है, शान है देश मेरे लिए
आन है बान है देश मेरे लिए।
ये तिरंगा कभी मेरा झुक न सके
इसके आगे कोई शत्रु टिक न सके ।
हम रहे न रहे देश मेरा रहे !
यूँ ही आबाद …….. ……….।

इसकी खातिर जवानी लुटाई गई
एक लंबी लड़ी थी लडा़ई गई।
गोलियां झेली कितनों को फाँसी हुई
देश आजा़दी हित जंग खासी हुई।
हम रहे न रहे देश मेरा रहे !
यूँ ही आबाद मेरा.. …………!

चंद्रशेखर भगत सिंह को है नमन !
नेता जी को नमन, लक्ष्मी जी को नमन!
रक्त से भारती का था सींचा चमन ।
उन हजारों सपूतों को शत -शत नमन!
हम रहे न रहे देश मेरा रहे !
यूँ ही आबाद…………… . …..।

यह तिरंगा नहीं है मेरी जान है।
देश आजाद है इसकी पहचान है।
जान जाए तो जाए मगर यह रहे !
यह तिरंगा फहरता फहरता रहे !
हम रहे न रहे देश मेरा रहे !
यूँ ही आबाद …………….!

बढ़ चलें हर कदम साथ मेरा रहे
सबसे अद्भुत, अगम देश मेरा रहे!

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *