भारत मां का सोना बेटा ‘नीरज’
-उत्प्रभ उपमान
आपने भाला फेंक कर रचा इतिहास ।
7 अगस्त का दिन रहेगा हमेशा ख़ास ॥
टोक्यो 2020 का पहला स्वर्ण आपने दिलाया ,
भारत को आपने जेवलिन थ्रो में जिताया ।
आपने भारत को जिताकर किया हमें हर्षित ।
आपके गले में स्वर्ण देखकर हम हुए गर्वित ॥
कांस्य था , रजत था लेकिन सोना नहीं था ।
भारत को यह सुंदर मौका खोना नहीं था ।
पहले ही प्रयास में खेल को वश में किया ।
उससे दूर तो किसी का भाला ही नहीं गया ।
भाला फेंका आपने जाकर सोने से टकराया ।
भारतवर्ष का तिरंगा सबसे ऊपर लहराया ।
आपने ट्रैक एंड फील्ड का पहला स्वर्ण है पाया ।
टोक्यों २०२० में पहली बार राष्ट्रगान अपना छाया ।
पानीपत के पुत्र भारत माता के सच्चे लाल हैं ।
नीरज बाबू आप अप्रतिम और कमाल हैं ।
उत्प्रभ संग पूरा देश आपको देता है बधाई ।
आपके स्वर्ण में सबकी खुशियां है समाई ।
……………………………….
उत्प्रभ उपमान, वर्ग-नवम
डी़.ए. वी. पब्लिक स्कूल, छपरा
,छपरा ,बिहार