ख़ास कलम :: डॉ शिप्रा मिश्रा

आज भी
   – डॉ शिप्रा मिश्रा
आज भी..
देखा मैंने उसे
पानी में खालिश
नमक डाल कर
उसने मिटाई
अपनी भूख
आज भी–
खाता है वह
सिर्फ रात में ही
कभी- कभी तो
वह भी उसे
होता नहीं नसीब
आज भी–
उसने जम के
पसीने बहाए
ढेर सारे और
दिन भर की है
ईमानदारी से मजूरी
आज भी–
मिलते हैं
उसके बच्चे को
पोषाहार और
पोशाक के पैसे
सरकारी स्कूल से
आज भी–
उन पैसों से
खरीदता है वह
कुछ बकरियाँ
देता है बटईए पर
मुनाफे के लिए
आज भी–
टूटे छप्पर के
चंद दिनों की
मरम्मती के लिए
लिए हैं कुछ
पैसे सूद पर
आज भी..
उसकी घरवाली
चौका- बरतन के लिए
गई है लोलुप भेड़ियों के
अंधेरे माँद में बेखौफ
सब कुछ जानते हुए
आज भी–
कहने को
आजाद देश में
वह सो नहीं पाता
सुकून- चैन की
मुकम्मल नींद
और..
आज फिर–
मेरी पोटली में
नहीं हैं चंद अल्फ़ाज़
उसकी दबी हुई
आवाज को
दूर- दूर तक
पहुँचाने के लिए..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post ख़ास कलम :: निहाल सिंह
Next post ‘मौत का उत्सव’ संजीवनी बूटी, बढ़ाएगी प्रतिरोधक क्षमता :: रूपम झा